16. संकल्प
देश की उन्नति तभी संभव है, जब वहाँ के सभी निवासियों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो ज
के पास रोजगार हो। हमें निरंतर यह प्रयत्न करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति निराशा के अंधकार
न पाए।
है चाह यही, संकल्प यही,
हम कुछ करके दिखलाएँगे।
विद्यालय में शिक्षा पाकर,
हम आगे बढ़ते जाएँगे।
जो लोग गरीब निराश्रित हैं
जिन पर न किसी की छान
हम उनको गले लगाएँगे,
हम उन पर सुख बरसाएँ
अज्ञानता के
लोग अँधेरे घर में हैं,
लटके हुए अधर में हैं।
5 घर-आँगन में दिप-दिप,
म का दीप जलाएँगे।
नोग हारकर बैठे हैं,
द मारकर बैठे हैं।
उनके बुझे चिरागों में,
से नव जोत जलाएँगे।
summary of the poem in hindi
Answers
Answered by
0
the summery of this poem is
Answered by
3
* उनके मुझे चिरागों में रोशनी लाएंगे।
* देश की उन्नति के लिए सबके पास अपना रोजगार हो।
* हम कोशिश करते रहेंगे कि कोई व्यक्ति निराश ना हो।
* हम संकल्प लेंगे की कुछ करके दिखलाएंगे।
* विद्यालय में शिक्षा पाकर हम आगे बढ़ते जाएंगे।
* जो लोग गरीब है उनकी सहायता करेंगे।
* तथा हम उन लोगों को गले लगाएंगे।
* उन गरीब लोगों पर सुख-दुख बरसाएँ आएंगे।
* अंधेरे में आंगन में दीप जलाएंगे।
* नोग हारकर बैठे लोगों को हौसला बढ़ाएंगे।
{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}
Similar questions