16 ऊष्मागतिकी के निम्न तकनीकी शब्दों को स्पष्ट कीजिये
(i) निकाय
(ii) परिवेश
(iii) आंतरिक ऊर्जा
(iv) एन्थैल्पी
(v) विस्तीर्ण गुण
nhnical terms of thermody
Answers
sorry I didn't know this answer
तकनीकी शब्दों का स्पष्टीकरण :
(i) निकाय : ब्रह्माण्ड का वह भाग जो कणों की बहुत सी संख्या से बना होता है। तथा जिनमें दाद, आपतन व ताप में विशेष मान होते हैं। ऊष्मा गतिकी तंत्र कहलाता है।
- यह तीन प्रकार के होते है: १) खुला निकाय २) बंद निकाय ३) विलगित निकाय ।
(ii) परिवेश : निकाय को छोड़ कर ब्रह्माण्ड का बाकी हिस्सा परिवेश कहलाता हैं। अर्थात् हमरे आस पास के चारो तरफ का वातावरण जहां कोई भी ऊष्मगतिकी निकाय नहीं हो रही हों।
(iii) आंतरिक ऊर्जा: ऊष्मागतिकी में, किसी निकाय में अंतर्विष्ट ऊर्जा को उस निकाय की आन्तरिक ऊर्जा (internal energy) कहते हैं।
- इसमें गतिज और स्थितिज ऊर्जा सम्मिलित नहीं करते हैं।
- इसको U से रिप्रेजेंट करते है।
- इसकी समीकरण : U = q+w
(iv) एन्थैल्पी: किसी निकाय की पूर्ण ऊष्मा या एन्थैल्पी कि परिभाषा हैं,तापीय धारिता (Enthalpy), आंतरिक ऊर्जा का योग और एक थर्मोडायनामिक प्रणाली के दबाव और आयतन का गुणनफल होता है।
- इसकी समीकरण : H = U + pV
- यहां U का अर्थ आन्तरिक ऊर्जा है, p निकाय का दाब है और V आयतन। क्योंकि p और V दोनों ही ऊष्मागतिक निकाय के अवस्था के फलन है, इसी कारण से पूर्ण ऊष्मा भी अवस्था का फलन है।
(v) विस्तीर्ण गुण : इसकी परिभाषा हैं: किसी तंत्र के वे गुण जो उसमें उपस्थित पदार्थ की मात्रा पर निर्भर नहीं करते बल्कि पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करते है , उन्हें मात्रा स्वतंत्र या विशिष्ट या गहन गुण कहते है।
- इसके उदहारण हैं: ताप , दाब, घनत्व, पृष्ठ तनाव, सांद्रता आदि ।
- जैसे: ताप (temperature) किसी भी उपस्थित पदार्थ की मात्रा पर निर्भर नहीं करते बल्कि पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है ।