Social Sciences, asked by vishnusharmabum, 4 months ago

17. 1928 से 1934 के मध्य वस्तुओं की कीमतों में भारी गिरावट क्यों दर्ज की गई?​

Answers

Answered by shishir303
0

O  1928 से 1934 के मध्य वस्तुओं की कीमतों में भारी गिरावट क्यों दर्ज की गई?​

➲  1928 से 1934 के बीच वस्तुओं की कीमत में भारी गिरावट महा मंदी के कारण दर्ज की गई थी इस अवधि में भारत में घनघोर मंदी का दौर चला था और भारत की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई थी।

1928 से 1934 के बीच भारत का आयात और निर्यात घटकर लगभग आधा हो गया था। गेहूँ के दामों में 50% तक की कमी आ गई थी उस समय की ब्रिटिश सरकार कृषि की उपज की घटती कीमतों के बावजूद किसानों से उतना ही लगान वसूलती थी। इससे किसानों की हालत और ज्यादा खराब होने लगी थी और किसानों को लगान चुकाने के लिए अपनी जमा-पूंजी सोने-जेवरात आदि तक बेचने पड़ जाते थे। हालांकि उस समय उद्योगों को अधिक संरक्षण में लगा, जिससे उद्योग में अधिक निवेश हुआ। शहर में रहने वाले लोगों का जीवन भी पहले से आसान हो गया था क्योंकि शहरी क्षेत्र में आर्थिक मंदी का इतना असर नहीं पड़ा था। इस महामंदी का सबसे बुरा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों पर पड़ा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions