Political Science, asked by kushibhardwaj14, 3 months ago

17.4 श्रीलंका में किस प्रकार की राजव्यवस्था कायम है?
a.
लोकतंत्र
b.
राजतंत्र
C.
संवैधानिक राजतंत्र
d. धर्मतन्त्र
17
111​

Answers

Answered by ashayjain
0

Answer:

श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है लेकिन भारत ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वह बहुत बारीकी से घटनाक्रम का अध्ययन और विश्लेषण कर रहा है ताकि वह जल्दबाज़ी में कोई गलत पत्ता न चल दे. श्रीलंका भारत के इतना नजदीक है कि वहां के राजनीतिक घटनाक्रम से अपने-आपको अलग रखना उसके लिए कठिन ही नहीं बल्कि असंभव है. दूसरे, नेपाल की तरह ही श्रीलंका का हर राजनीतिज्ञ अपने देश की राजनीति में भारत के हस्तक्षेप का विरोध करता है लेकिन जब भी कोई राजनीतिक समस्या आ खड़ी होती है, तब भारत से सहायता और अगर जरूरी हो तो हस्तक्षेप की उम्मीद भी करता है. इस समय श्रीलंका की राजनीति में तीन सबसे बड़े किरदार हैं---राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन, विवादास्पद ढंग से प्रधानमंत्री बने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और अभी भी प्रधानमंत्री होने का दावा करने वाले अपदस्थ प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंहे. और ये तीनों ही पिछले तीन महीनों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं.

Answered by sadafgour
1

shrilanka me loktantra shasan vyavastha vidhyamaan hai

Similar questions