Science, asked by kuldeep9644030538, 2 months ago

17 60 W का एक बल्ब प्रतिदिन 6 घण्टे उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा एक माह में
खर्च की गई विद्युत ऊर्जा का यूनिट में परिकलन कीजिये।​

Answers

Answered by abhi178
2

दिया गया है : 60 W का एक बल्ब प्रतिदिन 6 घण्टे उपयोग किया जाता है।

ज्ञात करना है : बल्ब द्वारा एक माह खर्च की गई विद्युत ऊर्जा का यूनिट में परिकलन कीजिये ।

हल : बल्ब की शक्ति = 60 Watt है जो प्रतिदिन 6 घण्टे उपयोग किये जाते हैं ।

बल्ब द्वारा प्रतिमाह खर्च की गई विद्युत ऊर्जा होगी = बल्ब की शक्ति × 6 घंटे × 30

= 60 W × 6 h × 30

= 10800 Wh

= 10.8 × 10³ Wh

= 10.8 kWh [ ∵ 1kWh = 10³ Wh ]

हम जानते हैं कि 1 यूनिट विद्युत ऊर्जा = 1 kWh होता है ।

इसीलिए 10.8 kWh = 10.8 यूनिट

इसीलिए बल्ब द्वारा एक माह में खर्च की गई विद्युत ऊर्जा 10.8 यूनिट होगा ।

इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें : एक बैटरी बल्ब जलाती है। इस प्रक्रम में होने वाले ऊर्जा परिवर्तनों का वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/8762091

विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है?

https://brainly.in/question/7924553

Similar questions