Hindi, asked by nidhikumaripoku, 1 month ago

17. आपको अपने कक्षा के साथियों के साथ पिकनिक पर जाना है, पिताजी के साथ
इस विषय पर हुए संवाद को लिखें:-

Answers

Answered by bhatiamona
4

आपको अपने कक्षा के साथियों के साथ पिकनिक पर जाना है, पिताजी के साथ

इस विषय पर हुए संवाद को लिखें:-

पुत्र : पिता जी मैं आपसे के बात करना चाहता हूँ |

पिता : हाँ पुत्र बोलो |

पुत्र : पिता जी हमें स्कूल की तरह से पिकनिक पर ले जा रहे है |

​पिता : अच्छा |

पुत्र : पिता जी मैंने भी अपने कक्षा के साथियों के साथ जाना चाहता हूँ |

​पिता : पुत्र, कौन सी जगह पर ले जा रहे है |

पुत्र : पिता जी दो के लिए शिमला लेकर जा रहे है |

​पिता : शिमला तो बहुत अच्छी जगह है और साथ में कितने अध्यापक जा रहे है |

पुत्र : हांजी पिता जी , शिमला बहुत अच्छी जगह , मैं जाना चाहता हूँ , हमारे साथ हमारी कक्षा के दो अध्यापक जा रहे है |

​पिता : फिर तो अच्छा है , ठीक है चले जाना | अपना ध्यान रखना | अकेले मत घूमना हमेशा अपनी कक्षा के साथियों के साथ रहना |

पुत्र : धन्यवाद पिता जी , मैं ध्यान रखूंगा |

​पिता : आप पिकनिक में कैसे जा रहे हो ?

पुत्र : हम सब स्कूल की बस से जा रहे है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9900018

पिता और पुत्र के बीच में संवाद जेब खर्च को बढाने के लिए

Similar questions