17. अभिमान विनाश का कारण है इस उक्ति को आधार बनाकर लगभग 100-120 शब्दों में एक लघु कथा लिखिए।
Answers
Explanation:
उक्ति का अर्थ है कि घमंड और अहंकार व्यक्ति विनाश की ओर ले जाता है अभिमान विनाश का कारण है यह बिल्कुल सही कथन है महाभारत रामायण आदि धार्मिक ग्रंथ में इस कथन को उजागर किया है रावण बलशाली ज्ञानी और शक्तिशाली होते हुए भी अपने अहंकार अभिमान के कारण अपने रक्त के ओपन कर बैठा ऐसे ही एक कथा अभिमानी व्यक्ति को घमंड को दूर करती है ..
कथा -एक नगर में दो अत्यंत बुद्धिमान व्यक्ति रहते थे एक व्यक्ति का स्वभाव विनम्र था वही दूसरा व्यक्ति धनी होने के कारण अभिमानी था अभिमानी व्यक्ति कभी किसी की सहायता नहीं करता था वहीं दूसरी जाति विनम्र अंतरा पूर्वक सब की सहायता करता था एक दिन अचानक रात की अभिमानी व्यक्ति को सांप काट देता है और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी बहुत दर्द से चिल्ला रहा था और सांप का जहर फैलता ही जा रहा था तभी एक गरीब किसान वही रास्ते से जा रहा था और उसको उसकी आवाज सुनाई देती है तभी वह किसान उस अभिमानी व्यक्ति को देता है और उसको अस्पताल ले जाता है तभी अभिमानी व्यक्ति जब ठीक होता है तो वह बाद में गरीब किसान को धन्यवाद करता है