17.
भारत की संविधान सभा किस योजना के द्वारा गठित किया गया था
(A) वेवल योजना
(B) क्रिप्स मिशन
(C) अगस्त प्रस्ताव
(D) कैबिनेट मिशन
18. भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) बी एन राव
(D) एचडी कामत
19. संविधान सभा के मूल अधिकार के उप समिति का अध्यक्ष कौन था
(A) जेबी कृपलानी
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ बी आर अंबेडकर
(D) गोपीनाथ बारदोली
20.
भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन किया गया है?
(A) 3 बार
(B) 2 बार
(C) 1 बार
(D) कभी नहीं
21. लोकप्रिय प्रभुसत्ता क्या है?
(A) जनता का प्रभुत्व
(B) जनता के प्रतिनिधि का प्रभुत्व
(C) न्यायपालिका का प्रभुत्व
(D) विधायिका का प्रभुत्व
22. भारत की अंतरिम संसद में कितने सदस्य थे
(A) 296
(B) 313
(C) 318
IDI216
Answers
Answer:
(17) ब्रिटिश सरकार ने 1940 के 'अगस्त प्रस्ताव' में कांगेस की इस बात को माना था. अंततः वर्ष 1942 में 'क्रिप्स प्रस्ताव' के तहत कांग्रेस की इस मांग को स्वीकार कर लिया गया. 'कैबिनेट मिशन योजना' के तहत संविधान सभा, नवम्बर 1946 में अस्तित्व में आया
(c) अगस्त प्रस्ताव
(18)भारतीय संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था? बी एन राव को भारतीय संविधान के सहलाकर के रूप में जाना जाता है भारतीय संविधान निर्माण के समय वह संवैधानिक सलाहकार थे। संविधान का प्रथम प्रारूप इनके द्वारा ही तैयार किया था।
(c) बी एन राव
(19) तदनुसार, जनवरी 1947 में एक 64 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया गया, इनमें से ही फरवरी 1947 में मूल अधिकारों पर जे. बी. कृपलानी की अध्यक्षता में एक 12 सदस्यीय उप-समिति का गठन किया गया।
(A) जेबी कृपलानी
(20)हमारे संविधान में प्रस्तावना के साथ 448 अनुच्छेद हैं. 12 अनुसूचियां, और 5 परिशिष्ट हैं. अभी तक इसे 103 बार संशोधित किया जा चुका है.
(a) 10 3 बार
(21) (B) जनता के प्रतिनिधि का प्रभुत्व
(22) नौ महिलाओं समेत दो सौ सात सदस्य उपस्थित थे।
(d) 216