Social Sciences, asked by sonu1611050, 5 months ago

17.खरीफ फसलों की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।​

Answers

Answered by vaishnavithorave
1

Explanation:

खरीफ की फसलों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है, जैसे धान, ज्वार, बाजरा।

ये फसलें वर्षा ऋतु यानी जुलाई-अगस्त में बोई जाती हैं और जाड़े के प्रारंभ में यानी नवंबर में काट ली जाती हैं।

रबी की फसलों की खासियत बताइए...

रबी की फसलों को पानी के अलावा ठंडे मौसम की जरूरत होती है, जैसे गेहूं, चना, मटर, सरसों, आलू आदि।ये फसलें जाड़े के प्रारंभ यानी नवंबर में बोई जाती हैं और गरमी के प्रारंभ में यानी अप्रैल में काट ली जाती हैं।

जायद की फसलों की खासियत बताइए...

इन फसलों को पानी के अलावा गरम हवा और धूप की भी जरूरत पड़ती है। जैसे करेला, ककड़ी, तरबूज, खरबूज आदि।ये फसलें गर्मी के प्रारंभ में यानी अप्रैल में बोई जाती हैं और वर्षा के प्रारंभ में यानी जुलाई में काट ली जाती हैं।

Similar questions