17. निम्न में तद्भव शब्द कौन है ? (A) कपाट (B) किवाड़ (C) कूप (D) कोई नहीं
Answers
Answer:
don't understand
Explanation:
mianhae I don't thiam hindi okay
Answer:
किवाड़ तद्भाव शब्द है क्योंकि बाकी विकल्प तत्सम शब्द हैं।
Explanation:
तत्सम शब्द तत्+सम शब्दों से बना है। तत् का अर्थ होता है “उसके” और सम का अर्थ होता है “समान”। यहाँ “उसके” का अर्थ है “संस्कृत भाषा” अर्थात जो शब्द हिन्दी भाषा में संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों प्रयोग होते हैं उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं, जैसे – पुस्तक, क्षेत्र, अग्नि, रात्रि, कार्य इत्यादि। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो हिंदी में संस्कृत के मूल शब्दों को ‘तत्सम शब्द’ कहते हैं।
समय और परिस्थिति के साथ संस्कृत के जिन शब्दों का मूल रूप न रह कर परिवर्तित रूप प्रचलन में आ गया है उन्हीं परिवर्तित शब्दों को तद्भव शब्द कहा जाता है। जैसे – रात्रि का तद्भव शब्द है “रात”। ऐसे अनेकों तद्भव शब्द आजकल हिन्दी में आ गए हैं जैसे – धरती (धरित्री), पहर (प्रहर), पत्थर (प्रस्तर) आदि।
तत्सम शब्दों का प्रयोग लिखित हिन्दी में अधिक होता है किन्तु तद्भव शब्दों का प्रयोग बोलने की हिन्दी में अधिक होता है। साथ ही हिन्दी की बोलियों में अधिकांशतः तद्भव शब्दों का ही प्रयोग होता है। बोलियों के अनुसार एक ही तत्सम शब्द के एक से अधिक तद्भव रूप भी प्रचलन में आ गए हैं जैसे – कृष्ण (तत्सम)
#SPJ3