17. नारा 'निरूपण के बिना कोई कर नहीं' (No Taxation
without Representation) को अमेरिकन आन्दोलन
के दौरान प्रथम कब उठाया गया?
[A] बॉस्टन चाय पार्टी
[B] मेसेच्चुसेट्स सभा
[C] फिलाडेल्फिया कांग्रेस
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है, विकल्प...
[A] बॉस्टन चाय पार्टी
व्याख्या:✎ ...
नारा ‘निरूपण के बिना कोई कर नही’ (No Taxation without Repersentation) को अमेरिकन आन्दोलन में ‘बॉस्टन चाय पार्टी’ के दौरान उठाया गया।
1660 से ब्रिटिश संसद द्वारा अमेरिका के औपनिवेशिक व्यापार और कर आयात और निर्यात को नियंत्रित किया जा रहा था। 1760 के दशक तक अमेरिकियों को एक ऐतिहासिक अधिकार से वंचित किया जा रहा था। चूँकि ब्रिटिश संसद में अमेरिका का कोई प्रतिनिधित्व नही था, इस कारण अमेरिकी नागरिकों ने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार द्वारा लगाये किसी भी कर को मानने से मना कर दिया और नारा दिया ब्रिटिश संसद में उचित प्रतिनिधित्व के बिना कोई कर नही।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions