Hindi, asked by great2008, 6 months ago

17. 'निर्धन' शब्द में उपसर्ग है-

निर्
नि
निर

Answers

Answered by patilnilenileshpatil
1

Explanation:

this question answer is Neera

Answered by bhatiamona
0

'निर्धन' शब्द में उपसर्ग है-

निर्

नि

निर

सही जवाब :

निर्

व्याख्या :

निर्धन शब्द में 'निर्' उपसर्ग है।

निर्धन : निर् + धन

उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।

उपसर्ग की परिभाषा के अनुसार उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/16445725

दलित , हर्षित का प्रत्यय अलग​ कीजिए।

https://brainly.in/question/19494824

बल शब्द में कौन सा उपसर्ग लगाने से सार्थक शब्द बनेगा?

Similar questions