Hindi, asked by dilshadquadrioo2, 8 months ago

17. 'परिपूर्णता 'शब्द में से उपसर्ग ,मूल
शब्द और प्रत्यय अलग कीजिए|'
पर पूर्ण आता
O परि +पूर्ण +ता
O परिय+पूर्ण +अता
O परी+पूर्ण + ता​

Answers

Answered by jp2861945
2

Answer:

  1. परि+पूर्ण+ता

mark as brilliant and thanks please

Answered by Rameshjangid
0

Answer:

परि+पूर्ण+ता

Explanation:

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं। उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़कर उनके अर्थ में कुछ मतलब लाते हैं, वे प्रत्यय कहलाते हैं।

उपसर्ग शब्द के उस अंश को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले लगकर एक नए शब्द की रचना करता है और मूल शब्द के अर्थ को व्यक्त करता है। जैसे 'मान' शब्द में अभि' उपसर्ग लगाने पर एक नया शब्द 'अभिमान' बना।

हिन्दी मे तीन प्रकार के उपसर्गों से शब्द-रचना होती है। \sतत्सम उपसर्ग \sतद्भव उपसर्ग \sविदेशी उपसर्ग

अभि उपसर्ग संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका प्रयोग सामने, चारों ओर, पास आदि के अर्थ में होता है। अभि उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द- अभियान, अभिज्ञान, अभिशाप, अभिभावक, अभिनय, अभिनन्दन, अभिनेता, अभिनेता, अभिमत, अभिरक्षक, अभिमुख, अभिशाप, अभिलाषा, अभिकर्ता, अभिनव

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/25595257?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/19541913?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions