17. "सुरक्षित " विशेषण का प्रयोग देश, बालिका और नगर इन विशेष्यों के साथ करें---- ( संस्कृत में )
Answers
"सुरक्षित" विशेषण का प्रयोग देश, बालिका और नगर इन विशेष्यों के साथ संस्कृत में इस प्रकार होंगे...
सुरक्षित ➲ सुरक्षित देशे
सुरक्षित ➲ सुरक्षित बालिकाः
सुरक्षित ➲ सुरक्षित नगरे
✎... विशेषण वे शब्द होते हैं, जो किसी वाक्य में संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की विशेषता बताने के लिये प्रयुक्त किये जाते हैं।
विशेषण के चार भेद होते हैं...
- गुणवाचक विशेषण
- संख्यावाचक विशेषण
- सार्वनामिक विशेषण
- परिमाणवाचक विशेषण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण पहचान कर उसका प्रकार लिखिए
(1) राम भला आदमी था ।
(2) कक्षाकक्ष में तीस छात्र हैं |
(3) आस्था ने चाय में थोड़ी चीनी डाली ।
(4) वे लड़के खेल रहे हैं ।
(5) सरला को कोई खिलौने दो ।
https://brainly.in/question/36236403
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me