-17 स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Answers
स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा में अंतर
जीवन बीमा वह बीमा होता है, जिसमें एक निश्चित अवधि तक एक निश्चित राशि का नियमित भुगतान किया जाता है। यह एक तरह का अनुबंध है, जिसमें संबंधित निश्चित राशि का नियमित भुगतान करने पर उस अनुबंध के समाप्त होने पर बीमा प्रदाता को बीमा कंपनी एकमुश्त रकम का भुगतान करती है। यदि इस अनुबंध के बीच में ही बीमा प्रदाता की मृत्यु हो जाती है या वह दुर्घटना में घायल आदि हो जाता है या उसे कोई स्थाई विकलांगता हो जाती है तो कंपनी व्यक्ति को या उसके परिवार जन को अनुबंध के अनुसार तय राशि का भुगतान करती है। जीवन बीमा किसी बीमा प्रदाता की मृत्यु के बाद उसके आश्रितों को दी जाने वाली सहायता की सुरक्षा का आश्वासन है। बीमा प्रदाता की मृत्यु ना होने की स्थिति में जीवन बीमा अनुबंध की अवधि पूरी होने पर भी बीमा प्रदाता को निश्चित रकम प्राप्त होती है। इस तरह जीवन बीमा किसी भी अनापेक्षित घड़ी में बीमा प्रदाता या उसके परिवार जन को आर्थिक सुरक्षा मिलने की गारंटी वाला अनुबंध होता है।
स्वास्थ्य बीमा वह बीमा होता है जिसमें बीमा प्रदाता को उसके बीमार होने की स्थिति में या किसी अन्य किसी मेडिकल आवश्यकता की पूर्ति के लिए अनुबंध के अनुसार रकम का भुगतान किया जाता है। स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम एकमुश्त होता है, जो पूरे वर्ष के लिए लागू होता है, या एक निश्चित अवधि के लागू होता है। प्रीमियम अवधि पूरी होने पर अनुबंध समाप्त हो जाता है और बीमा प्रदाता को कोई राशि नही मिलती, बल्कि उस अनुबंध को रिन्यु करने के लिए उसे पुनः प्रीमियम भरना होता है जो उसे अनुबंध समाप्ति तक किसी मेडिकल इमरजेंसी में लगने वाले खर्च की पूर्ति की सुरक्षा प्रदान करता है। अनुबंध के बीच बीमा प्रदाता को कोई मेडिकल इमरजेंसी आती है जैसे उसे कोई बीमारी होती है या वह दुर्घटना में घायल होता है तो आवश्यक मेडिकल उपचार पर लगने वाला खर्च बीमा कंपनी वहन करती है। इस तरह स्वास्थ्य बीमा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के उपचार में लगने वाले खर्च की पूर्ति के लिए किया जाता है।