Hindi, asked by pawarsangram399, 3 months ago

17. समर्पण1. इस कविता में कवि किसको जीवन समर्पित करना चाहता है?
2. यह कविता किस भावना से ओत-प्रोत है?
3. इस कविता का एक दूसरा शीर्षक क्या हो सकता है?
4. कविता याद करें और सुनाएँ।​

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

1} 'समर्पण' कविता में कवि मातृभूमि को अपना सर्वस्व और सारा जीवन न्योछावर कर देना चाहता है। वह अपना मन, शरीर और जीवन समर्पित करना चाहता है। वह अपने प्राण तथा शरीर के रक्त को एक-एक कण भी समर्पित करने को तैयार है।

2} कवि माखनलाल जी स्वाधीनता सेनानी तथा पत्रकार थे । अत: देश की स्वतंत्रता के लिए त्याग और समर्पण की भावना युवकों के मन में भरना उनका उद्देश्य था । यही कारण है कि वे 'पुष्प की अभिलाषा' कविता में पुण्य में त्याग और समर्पण का भाव भरते हैं । बिलासपुर के जेल में इस रचना का सृजन हुआ है ।

Similar questions