History, asked by rahulbana345, 3 months ago

17 वीं शताब्दी में यूरोप वासियों के साथ उत्तरी अमेरिका के निवासियों ने कैसा व्यवहार किया संक्षिप्त में लिखिए​

Answers

Answered by RvChaudharY50
5

प्रश्न :- 17 वीं शताब्दी में यूरोप वासियों के साथ उत्तरी अमेरिका के निवासियों ने कैसा व्यवहार किया संक्षिप्त में लिखिए ?

उतर :- 17 वीं शताब्दी में यूरोपीय व्यापारी उत्तरी अमेरिका के उत्तरी तट पर पहुंचे । ये लोग मछली और रोएँदार खाल के व्यापार के लिए आए थे । इस काम में कुशल स्थानीय लोगों ने उनकी सहायता की । वे उनके मैत्रीपूर्ण व्यवहार से बहुत प्रसन्न हुए । स्थानीय उत्पादों के बदले में यूरोपीय लोग वहाँ के लोगों को कम्बल, लोहे के बर्तन, बंदुकें और शराब देते थे । इससे पहले वहाँ के लोग शराब से परिचित नहीं थे । शीघ्र ही वे इसकी आदत का शिकार हो गए ।

यूरोपीय लोगों के लिए उनकी यह आदत अच्छी बात सिद्ध हुई । इसने उन्हें व्यापार के लिए अपनी शर्ते थोपने में सक्षम बनाया । यूरोपीय लोगों ने भी उन मूल निवासियों से तम्बाकू की आदत ग्रहण की । पश्चिमी यूरोप के लोग ‘सभ्य’ मनुष्य की पहचान साक्षरता, संगठित धर्म और शहरीपन के आधार पर करते थे । इस दृष्टि से उन्हें अमेरिका के मूल निवासी ‘असभ्य’ प्रतीत हुए ।

यह भी देखें :-

11. नखलिस्तानों में 'मरुस्थली महल' किसने बनवाये?

unnt

https://brainly.in/question/36657446

Similar questions