Hindi, asked by benjamin1015, 11 months ago

17 vi Sadi se lekar aaj Tak udyogo ko chalane ke liye urja ke srot mein kya kya parivartan hai itihaas file banane ke liye Hindi mein

Answers

Answered by kaashifhaider
17

17  वीं सदी से लेकर आज तक उद्योगों को चलाने में ऊर्जा के उपयोग में क्रांतिकारी परिवर्तन निन्म हैं।

Explanation:

  1. 17 वीं सदी के शुरुआत में उद्योगों में कोयला आदि का प्रयोग ऊर्जा के लिए किया जाने लगा था।
  2. इसके बाद धीरे धीरे ऊष्मीय ऊर्जा की खोज हुई और उसका इस्तेमाल भी कोयले के साथ किया जाने लगा।
  3. इसके बाद की सदी में पेट्रोलियम पदार्थों की क्रांतिकारी खोज के कारण  उद्योगों का ज़्यादतर हिस्सा इसी से चलने लगा।
  4. 20 वीं  सदी से इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग ज़्यादातर उद्योगों में किया जा रहा है।
  5. अब 21 वीं सदी में उद्योग सौर ऊर्जा एवं परमाणु ऊर्जा इत्यादि से भी चलना प्रारम्भ कर चुके हैं।

कोयला किस प्रकार का संसाधन है

https://brainly.in/question/7735268

Answered by efimia
24

17 वीं सदी से अब तक ऊर्जा के स्रोतों और उपयोगों मेंं निम्नलिखित क्रांतिकारी परिवर्तन आया हैं।

Explanation:

  • आज से ३०० साल पहले उद्योगों में उर्जा के स्रोत के तौर पर कोयला आदि का प्रयोग ऊर्जा के लिए किया जाने लगा था।
  • ऊष्मीय ऊर्जा की खोज के बाद कोयला का इस्तेमाल ट्रेन और छोटे-मोटे यंत्र में किया जाने लगा था।
  • १९ वी सदी में पेट्रोलियम पदार्थों की क्रांतिकारी खोज के कारण उद्योगों का ज़्यादतर हिस्सा इसी से चलने लगा।
  • सूर्य की उर्जा का इस्तेमाल भी १९ वी सदी में शुरू हुआ मगर इसकी उर्जा पर पूरी तरीके से भरोसा न कर पाने और इसकी महंगे होने की वजह से आज भी पूरी  तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा।
  • 20 वीं सदी में इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग ज़्यादातर उद्योगों में किया जा रहा है, जिसकी वजह से उद्योगों को काफी फायदा हुआ और उत्पादन में काफी बढोतरी हुई हैं।
  • अब 21 वीं सदी में उद्योग सौर ऊर्जा एवं परमाणु ऊर्जा इत्यादि को बल दे रही है क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थों का भंडार समाप्त होने को है।

#Learn More:

Read more at https://brainly.in/question/14815754

#Learn More:

Read more at https://brainly.in/question/15927438

Similar questions