Hindi, asked by bruhajss, 3 months ago

17. यदि आप श्रीकृष्ण की टोली में होते तो उनसे क्या-क्या बातें करते ?

Answers

Answered by vikasbarman272
1

अगर मुझे कल्पना करनी होती कि मैं श्रीकृष्ण की टोली में हूँ तो मैं श्री कृष्ण से जीवन, प्रेम और आध्यात्मिकता के बारे में बात करता।

  • मैं उनसे जीवन के अर्थ के बारे में पूछता और उनसे आध्यात्मिक ज्ञान लेने का प्रयास करता l
  • मैं उनसे प्यार पर उनके विचारों के बारे में और अपने जीवन में इसे कैसे विकसित किया जाए, इसके बारे में पूछता।
  • मैं उनसे आध्यात्मिकता के उद्देश्य के बारे में भी पूछता और यह भी कि यह हमारे जीवन में शांति और पूर्णता कैसे ला सकता है।
  • मैं उनसे उनकी यात्रा और अनुभवों के बारे में भी पूछता और इस दौरान उन्होंने क्या सबक सीखा।
  • मैं उनकी बुद्धिमत्ता, करुणा और साहस के लिए भी अपनी प्रशंसा व्यक्त करता और इतने सारे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने के लिए उन्हें धन्यवाद देता।

For more questions

https://brainly.in/question/37847106

https://brainly.in/question/48141069

#SPJ1

Similar questions