History, asked by Weprashant3769, 1 year ago

1709 ई. में धमन भट्टी का आविष्कार किसने किया?

Answers

Answered by bhatiamona
5

1709 में धमन भट्ठी का अविष्कार अब्राहम डार्बी ने किया था।

Explanation:

धमन भट्टी जिसे वात्या भट्ठी (Blast Furnace)  भी कहा जाता है, इस तरह की धातु-वैज्ञानिक भट्ठी होती है, जिसका इस्तेमाल लोहे जैसी धातुओं को गलाने में किया जाता है, ताकि इससे अन्य वस्तुओं का निर्माण किया जा सके। इस भट्ठी में पट्ठी के ऊपर ही ईधन और अयस्क की आपूर्ति की जाती है, जबकि इसके चेंबर के निचले तल में हवा भरी जाती है ताकि पदार्थों के नीचे की तरफ आने वाले फर्नेस में रासायनिक प्रतिक्रिया हो सके।

अब्राहम डार्बी 1709 में चारकोल की जगह कोक यानी पत्थर का कोयला का भट्ठी में सफल प्रयोग किया और इसे धमन भट्ठी आधुनिक रूप दिया। इससे लोहे के उत्पादन में औद्योगिक क्रांति आई।

Similar questions