Business Studies, asked by krishkashyap16014, 9 months ago

173
पास-बुक के शेष के आधार पर बैंक समाधान विवरण तैयार करना
0 जून, 2016 को पास-बुक का शेष ₹ 5,200 था। निम्नांकित विवरणों की सहायता से बैंक समाधान विवरण
यार कीजिए-
(i) ₹ 16,000 के कुल चैक जमा कराए गए, जिनमें से ₹ 9,000 के चैक जून, 2016 तक जमा हुए, ₹3,000
के चैक जुलाई 2016 में जमा हुए तथा शेष अब तक जमा नहीं हुए हैं।
(ii) ₹45,000 के चैक निर्गमित किए गए, जिनमें से ₹ 7,500 के चैक जून 2016 तक भुगतान के लिए प्रस्तुत
किए गए; ₹ 18,000 के चैक जुलाई 2016 में प्रस्तुत किए गए तथा शेष चैक अब तक प्रस्तुत नहीं किए गए
हैं।
ii) ₹3,400 बैंक द्वारा गलत क्रेडिट किए गए।
iv) रोकड़ बही के भुगतान पक्ष का जोड़ ₹ 200 से कम हो गया है।
v) ₹2,500 के चैक रोकड़ बही में जून 2016 में लिखे गए परन्तु बैंक में जुलाई 2016 में भेजे गए।
i) बैंक में जमा कराया गया एक ₹ 20,000 का चैक अनादरित हो गया, परन्तु जून 2016 तक बैंक से इसकी
कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।
नर-रोकड़ बही के अनुसार धनी शेष ₹ 6,000]
तिने
F
TRIT​

Answers

Answered by nithyakp
0

Answer:

sry i can't understand hindi and its too lengthy

Similar questions