1757 में बंगाल का शासक कौन था
Answers
Answer:
Mir muhammed jafar khan
Answer:
See The overall ans. at last .
Answer in English
Siraj al dawlah
हिंदी में उत्तर
सिराजुद्दौला
Explanation:
-
Answer in English:-
- Sirāj al-Dawlah, original name Mīrzā Muḥammad, (born c. 1729—died July 2/3, 1757), ruler, or nawab, of Bengal, India, under the nominal suzerainty of the Mughal emperor. His reign marked the entry of Great Britain into India's internal affairs.
हिंदी में उत्तर :-
प्लासी का पहला युद्ध 23 जून 1757 को मुर्शिदाबाद के दक्षिण में 22 मील दूर नदिया जिले में गंगा नदी के किनारे 'प्लासी' नामक स्थान में हुआ था। इस युद्ध में एक ओर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी तो दूसरी ओर थी बंगाल के नवाब की सेना। कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नवाब सिराज़ुद्दौला को हरा दिया था। किंतु इस युद्ध को कम्पनी की जीत नही मान सकते कयोंकि युद्ध से पूर्व ही नवाब के तीन सेनानायक, उसके दरबारी, तथा राज्य के अमीर सेठ जगत सेठ आदि से कलाइव ने षडंयत्र कर लिया था। नवाब की तो पूरी सेना ने युद्ध मे भाग भी नही लिया था युद्ध के फ़ौरन बाद मीर जाफ़र के पुत्र मीरन ने नवाब की हत्या कर दी थी। युद्ध को भारत के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है इस युद्ध से ही भारत की दासता की कहानी शुरू होती है।