History, asked by anamgahlot789, 11 months ago

1789 फांस के राजा ने एस्टेट जनरल की मीटिंग कियों बुलाई गई थी​

Answers

Answered by shishir303
4

1789 में फ्रांस के राजा लुई सोलहवें ने सरकार द्वार कर वृद्धि के प्रस्वता को पारित कराने के लिये तीनों एस्टेट के जनरल की मीटिंग बुलाई थी।

उस समय सरकार को सेना का रखरखाव, राज दरबार का खर्चा, सरकारी कार्यालयों तथा विश्वविद्यालयों को चलाने का खर्चा तथा अन्य नियमित सरकारी खर्चो पूर्ति के लिए पर्याप्त धन की आवश्यकता थी क्योंकि वर्तमान कर से सरकार को चलाने के खर्च की पूर्ति नही हो पा रही थी। ऐसी स्थिति में सरकार निर्धारित कर को बढ़ाने पर बाध्य हो गई थी। इस कर वृद्धि के प्रस्ताव को पारित करने के लिए फ्रांस के तत्कालीन सम्राट सोलहवें 5 मई 1789 को तीनों स्टेट के जनरल की बैठक बुलाई। प्रत्येक स्टेट को सभा में एक वोट डालने की अनुमति दी गई थी। इस बैठक में तृतीय स्टेट ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, और सम्राट द्वारा उनकी मांग पूरी न होने पर तृतीय स्टेट के सदस्यो ने सभा से वाकआउट कर दिया।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तृतीय स्टेट के लोगों ने क्या मांग रखी थी यह मांग वर्तमा न सामाजिक और राजनीतिक  स्थिति से किसी से किस प्रकार संबंधित है​।

https://brainly.in/question/19300747

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions