Social Sciences, asked by kamleshbhanware9094, 9 months ago

1791 बनाए गए फ्रांस के संविधान की तीन विशेषताएं बताइए​

Answers

Answered by akshatsrivastava1028
10

Answer:

फ्रांस का वर्तमान संविधान ४ अक्टूबर १९५८ को अंगीकार किया गया। इसे प्रायः 'पांचवें रिपब्लिक का संविधान' के नाम से जाना जाता है। वर्तमान संविधान १९४६ से लागू संविधान के स्थान पर लागू हुआ जिसे 'चौथा रिपब्लिक' कहते थे। नया संविधान लागू करने में चार्ल्स डी गौली (Charles de Gaulle) की अहम भूमिका रही। नये संविधान का प्रारूप माइकल दर्बी (Michel Debré) ने तैयार किया था। लागू होने के बाद से यह संविधान अब तक १८ बार संशोधित हो चुका है। सबसे हाल का संशोधन २००८ में हुआ था।

Answered by freefirebot123abcd
4

ANSWER: 1. राजा की शक्तियों को खत्म कर दिया गया ।

2. फ़्रांस संविधानिक गणतंत्र बना दिया गया ।

3. नेशनल असेंबली को कानून बनाने का अधिकार प्राप्त हुआ।

4. 21 वर्ष या 21 से अधिक वर्ष के लोगो को वोट/ मत देने का अधिकार प्राप्त हुआ ।

Similar questions