History, asked by gokulklr6852, 19 days ago

1791 में बने फ्रास के संविधान की मुख्य विशेषताए लिखिए । हिन्दी में ।

Answers

Answered by umeshpandey94484
0

Answer:

इस संविधान ने फ्रांस को अंशतः अध्यक्षीय और अंशतः संसदीय शासन प्रणालियों की विशेषताओं से मिश्रित शासन प्रणाली दी है । (i) जनता द्वारा सीधा चुना गया राष्ट्रपति जो विधायिका के प्रति उत्तरदायी नहीं है (अध्यक्षीय प्रणाली का गुण) । (ii) प्रधानमंत्री और मंत्रीपरिषद जो विधायिका के प्रति उत्तरदायी है । (संसदीय प्रणाली का गुण) ।

Answered by jasvir8127
0

Answer:

फ्रांस का वर्तमान संविधान ४ अक्टूबर १९५८ को अंगीकार किया गया। इसे प्रायः 'पांचवें रिपब्लिक का संविधान' के नाम से जाना जाता है। वर्तमान संविधान १९४६ से लागू संविधान के स्थान पर लागू हुआ जिसे 'चौथा रिपब्लिक' कहते थे। नया संविधान लागू करने में चार्ल्स डी गौली (Charles de Gaulle) की अहम भूमिका रही। नये संविधान का प्रारूप माइकल दर्बी (Michel Debré) ने तैयार किया था। लागू होने के बाद से यह संविधान अब तक १८ बार संशोधित हो चुका है। सबसे हाल का संशोधन २००८ में हुआ था।

mark me brainliest

Similar questions