? 18) आकार बदलने वाले गुब्बारे ऊँचाई पर जाने पर बड़े होते जाते हैं।
Answers
Answered by
1
Answer:
बॉयल के नियम के अनुसार गैस का आयतन दिये हुए ताप पर गैस के दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है। जैसे-जैसे वायु का गुब्बारा ऊपर उठता है, उसमे दाब कम होता जाता है। जिसके फलस्वरूप गुब्बारे में गैस का आयतन या गुब्बारे का आकार बढ़ता जाता
Answered by
0
Answer:
दिया गया कथन सत्य है।
Explanation:
गुब्बारों में बाहरी वायुमंडलीय दबाव के विरुद्ध आंतरिक वायुदाब होता है।
वायुमंडलीय दबाव समुद्र तल से ऊंचाई के अनुसार होता है।
जैसे-जैसे हम ऊपर जाते हैं, वायुमंडलीय दबाव कम होता जाता है।
वायुमण्डलीय दाब कम होने से आन्तरिक दाब का प्रभाव बढ़ जाता है।
अतः गुब्बारा आकार में बड़ा हो जाता है।
#SPJ3
Similar questions