18. अधिकार-क्षेत्र क्या है?
Answers
Answer:
hope it helps
Explanation:
अधिकार क्षेत्र
केन्द्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम के अन्तर्गत आयोग का अधिकार क्षेत्र
अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्य जो संघ के कार्यों के संबंध में सेवा कर रहे हैं तथा केन्द्रीय सरकार के समूह ‘क’ अधिकारी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में श्रेणी-V के स्तर के तथा उससे ऊपर के स्तर के अधिकारी।
भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड तथा सिडबी में श्रेणी ‘घ’ तथा इससे ऊपर के स्तर के अधिकारी।
अनुसूची ‘क’ तथा ‘ख’ सार्वजनिक उपक्रमों में मुख्य कार्यपालक तथा कार्यपालक मण्डल एवं ई-8 तथा इससे ऊपर के अन्य अधिकारी।
अनुसूची ‘ग’ तथा ‘घ’ सार्वजनिक उपक्रमों में मुख्य कार्यपालक तथा कार्यपालक मण्डल एवं ई-7 तथा इससे ऊपर के अन्य अधिकारी।
सामान्य बीमा कंपनियों में प्रबंधक एवं इससे ऊपर के अधिकारी।
जीवन बीमा निगमों में वरिष्ठ मण्डलीय प्रबंधक एवं इससे ऊपर के अधिकारी।
समितियों तथा अन्य स्थानीय प्राधिकरणों में अधिसूचना की तिथि को तथा समय-समय पर यथासंशोधित अनुसार केन्द्र सरकार डी.ए. प्रतिमान पर 8700/- रू० प्रतिमाह तथा इससे ऊपर वेतन पाने वाले अधिकारी।
Answer:
1. न्यायाधीश, सरकारी अफ़सरों आदि के अधिकारों की सीमा; वह क्षेत्र जिसमें वे अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं 2. अधिक्षेत्र; (डोमिनिअन)।