18. ब्यूरोक्रेसी नौकरशाही) शब्द का सर्वप्रथम किसने उपयोग किया था ?(RAS-1993)
(A) विंसेन्टडी गोर्ने ने
(B) मार्टिन एल्ब्रो ने
(C) मैक्स वेबर ने
(D) रोबर्ट मर्टन ने
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ (A) विंसेन्टडी गोर्ने ने
✎... ब्यूरोक्रेसी (नौकरशाही) शब्द का सर्वप्रथम उपयोग किया था ‘विंसेन्टडी गोर्ने’ (Vincent de Gournay) ने किया था। ब्यूरोक्रेसी शब्द फ्रांस के एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ‘विंसेन्टडी गोर्ने’ जो वाणिज्य के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम था ने इस शब्द की व्याख्या की और इसका उपयोग किया।
‘ब्यूरोक्रेसी’ शब्द का जो कि मूल रूप से फ्रांसीसी शब्द ‘ब्यूरो’ से बना है, इसका शाब्दिक अर्थ है, ‘मेज प्रशासन’ अर्थात कार्यालयों द्वारा मेज के इर्द-गिर्द बैठ कर किया जाने वाला प्रबंध। ब्यूरोक्रेसी अपनी भूमिका के कारण नकारात्मक में भी कुख्यात है। इसके साथ लालफीताशाही, अफसरशाही, भ्रष्टाचार, लेटलतीफी, भेदभाव आदि जैसे शब्द नकारात्मक कार्यों के कारण जुड़ते गये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions