Social Sciences, asked by ridhimachaudhary135, 3 months ago

18. भारतीय रिजर्व बैंक किस प्रकार व्यापारिक बैंकों के कार्यप्रणाली का निरीक्षण करता है? यह क्यों आवश्यक​

Answers

Answered by sonikatoppo
0

Answer:

स्थापना

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई।

रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थपित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया। केंद्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहां गवर्नर बैठते हैं और जहां नीतियाँ निर्धारित की जाती हैं।

यद्यपि प्रारंभ में यह निजी स्वमित्व वाला था, 1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वमित्व है।

प्रस्तावना

भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रस्तावना में बैंक के मूल कार्य इस प्रकार वर्णित किए गए हैं:

“भारत में मौद्रिक स्थिरता प्राप्त करने की दृष्टि से बैंकनोटों के निर्गम को विनियमित करना तथा प्रारक्षित निधि को बनाएं रखना और सामान्य रूप से देश के हित में मुद्रा और ऋण प्रणाली संचालित करना, अत्यधिक जटिल अर्थव्यवस्था की चुनौती से निपटने के लिए आधुनिक मौद्रिक नीति फ्रेमवर्क रखना, वृद्धि के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मूल्य स्थिरता बनाए रखना।”

केंद्रीय बोर्ड

रिज़र्व बैंक का कामकाज केंद्रीय निदेशक बोर्ड द्वारा शासित होता है। भारत सरकार भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम के अनुसार इस बोर्ड को नियुक्‍त करती है।

नियुक्ति/नामन चार वर्ष के लिए होता है

गठन

सरकारी निदेशक

पूर्ण-कालिक : गवर्नर और अधिकतम चार उप गवर्नर

गैर- सरकारी निदेशक

सरकार द्वारा नामित : विभिन्न क्षेत्रों से दस निदेशक और दो सरकारी अधिकारी

अन्य : चार निदेशक - चार स्थानीय बोर्डों से प्रत्येक से एक

कार्य : बैंक के क्रियाकलापों की देख रेख और निदेशन

भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों के नाम और पते

1. श्री शक्तिकान्त दास

गवर्नर @10. श्री नटराजन चंद्रसेकरन

2. श्री बी. पी. कानूनगो

उप गवर्नर @11. डॉ. अशोक गुलाटी

3. श्री महेश कुमार जैन

उप गवर्नर @12. श्री मनीष सभरवाल

4. डॉ. एम. डी. पात्र

उप गवर्नर @13. श्री सतीश काशीनाथ मराठे

5. श्री एम.राजेश्वर राव

उप गवर्नर @14. श्री स्वामीनाथन गुरुमूर्ति

*6. डॉ. प्रसन्‍न कुमार मोहंती #15. श्री देबाशीष पण्डा

*7. श्री दिलीप एस. शंघवी #16. श्री तरुण बजाज

*8. सुश्री रेवती अय्यर

*9. प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी

पता

द्वारा: मुख्‍य महाप्रबंधक एवं सचिव

सचिव विभाग

भारतीय रिज़र्व बैंक

16वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन

शहीद भगत सिंह मार्ग

मुंबई ; 400001

Similar questions