Accountancy, asked by shivamgupta0993121, 1 day ago

18. हरी कम्पनी लिमिटेड ने 1 जनवरी, 2016 को 10,000 अंश, प्रत्येक ₹ 10 का, निर्गमित किए जिन पर भुगतान निमनलिखित किश्तों में देय था- आवेदन पर ₹ 2: आबंटन पर ₹ 3 (जिसमें ₹ 1 अधि-मूल्य सम्मिलित है) और प्रथम तथा अन्तिम माँग पर ₹ 6 (आबंटन के दो माह बाद)। 3 15,000 अंशों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। संचालकों ने उन सभी आवेदकों को जिन्होंने 5 अथवा अधिक अंश माँगे थे, आबंटन कर दिया। 5,000 अंशों की आवेदन राशि लौटा दी गई। एक अंशधारी ने जिसे 100 अंशों का आबंटन हुआ था, आबंटन पर ही अंशों पर देय-कुल राशि चुकता कर दी। एक 50 अंश वाले अंशधारी ने आबंटन राशि का भुगतान अन्तिम माँग की राशि के साथ किया। आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए। है​

Answers

Answered by 798aadarsh
0

Answer:

ऋणपत्रों का शोधन सम-मूल्य पर या प्रीमियम पर किया जायेगा, इसका निर्धारण प्राय: ऋणपत्रों के निर्गमन के समय कर दिया जाता है। 3. शोधन पर देय राशि की व्यवस्था- ऋणपत्रों के शोधन पर देय राशि की व्यवस्था किस स्रोत से की जायेगी, इसका निर्धारण पूर्व में कर लिया जाना चाहिए।

Similar questions