18. निम्नलिखित पंक्तियों के भाव
स्पष्ट कीजिए-। पार्थ हो तुम जीवन का मर्म
उन्हें समझाता चल ! जिन हृदयों में
अंधकार बसा उनमें शांति दीप जलाता
चल!
Answers
Answered by
0
प्रश्नवाचक सर्वनाम
“जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाय, ‘प्रश्नवाचक सर्वनाम’ (Interrogative Pronoun) कहलाता है।”
इसके अंतर्गत ‘कौन’ और ‘क्या’—ये दो सर्वनाम आते हैं। ‘कौन’ का प्रयोग सदैव सजीवों के लिए और ‘क्या’ का प्रयोग निर्जीवों के लिए होता है।
जैसे-
देखो तो कौन आया है?
आपने क्या खाया है?
Similar questions