Social Sciences, asked by rohitnikunj5, 6 months ago

18.
पूंजी की 5 विशेषताएं लिखिए ?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

1. उत्पादन प्रणाली का आधार- आज की उत्पादन प्रणाली में पूंजी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। पूंजी से ही उत्पादन उपकरण, मुशीन आदि खरीदे जाते हैं। कच्चे माल की व्यवस्था भी पूंजी ही करती है। भूमि एवं श्रम बगैर पूंजी की मदद के बड़े पैमाने पर उत्पादन कर ही नहीं सकते।

2. साधनों का शोषण- देश के साधनों का पूर्णरूपेण शोषण तभी संभव है, जबकि देश में पूंजी पर्याप्त मात्रा में हो । प्रकृति ने मनुष्य को जो उपहार दिये हैं, वे पूंजी की मदद से ही प्रयुक्त होकर लाभदायक हो सकते हैं।

3. नियोजन एवं आर्थिक विकास का आधार- नियोजित अर्थव्यवस्था की सफलता भी पूंजी की पर्याप्तता पर निर्भर है । आज तो क्या, आर्थिक विकास की सभी अवस्थाओं में पूंजी, उत्पादन का एक महत्वपूर्ण साधन है । औद्योगिक विकास हेतु भी पूंजी जरूरी होती है । अविकसित देशों में पूंजी के अभाव के कारण ही राष्ट्रीय आय कम रहती है।

4. राजनीतिक स्थिरता एवं सैनिक शक्ति हेतु महत्व- राजनीतिक स्थिरता बनाये रखने एवं देश को सैनिक दृष्टि से मजबूत बनाने हेतु भी पूंजी महत्वपूर्ण होती है।

5. रोजगार संभावना का विकास- पूंजी की मदद से उत्पादन का पैमाना बढाया जाता है नये कल-कारखानों का विकास होता है, विनियोग के नये अवसरों की खोज की जाती है । कुल मिलाकर रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध होते हैं।

found it helpful....mark it brainliest

Similar questions