18. ' पर रहे कुछ लोग इस पर छोड़ पैरों की निशानी से
क्या भाव व्यंजित होता है?
(1Point)
इस रास्ते पर कुछ लोगों के कदमों के निशान बन
गए हैं।
कुछ लोगों ने अपने के निशान बनाए और
रास्ता छोड़ दिया।
कुछ लोगों ने निशानों पर अपने कदम रखते
कुछ लोगों ने स्मरणीय व अनुकरणीय कर्म किए
Answers
Answer:
पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले
पुस्तकों में है नहीं छापी गई इसकी कहानी,
हाल इसका ज्ञात होता है न औरों की ज़बानी,
अनगिनत राही गए इस राह से, उनका पता क्या,
पर गए कुछ लोग इस पर छोड़ पैरों की निशानी,
यह निशानी मूक होकर भी बहुत कुछ बोलती है,
खोल इसका अर्थ, पंथी, पंथ का अनुमान कर ले
पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले।
है अनिश्चित किस जगह पर सरित, गिरि, गह्वर मिलेंगे,
है अनिश्चित किस जगह पर बाग वन सुंदर मिलेंगे,
किस जगह यात्रा ख़तम हो जाएगी, यह भी अनिश्चित,
है अनिश्चित कब सुमन, कब कंटकों के शर मिलेंगे
कौन सहसा छूट जाएँगे, मिलेंगे कौन सहसा,
आ पड़े कुछ भी, रुकेगा तू न, ऐसी आन कर ले।
पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले।
अंजना की राई देशराज से उनका पता क्या पर गए कुछ लोग इस पर छोड़ पैरों की निशानी है निशान में खोकर भी बहुत कुछ बोलती है खोल इसका अर्थ शांति पथ का अनुमान कर ले