Physics, asked by Rajankumar45196, 5 hours ago

18. रक्त को तरल संयोजी ऊतक क्यों कहा जाता है?
19. लसीका क्या है?​

Answers

Answered by ramnarayansingh73178
3

Answer:

18. यह शरीर को आकृति प्रदान करती है तथा आधार का र्निमाण करती है । हृदय, फेफडे आदि को सुरक्षित रखने का कार्य भी करती है तथा पेशियों को आधार प्रदान करती है। रूधिर यह एक तरल संयोजी ऊतक है यह , प्लाज्मा और रूधिर कणों से मिलकर बना होता है। प्लाज्मा एक निर्जीव तरल पदार्थ है जिसमें रक्त कणिकाएं तैरती रहती है।

19. जब रुधिर केशिकाओं से होकर बहता है तब उसका द्रव भाग (रुधिर रस) कुछ भौतिक, रासायनिक या शारीरिक प्रतिक्रियाओं के कारण केशिकाओं की पतली दीवारों से छनकर बाहर जाता है। बाहर निकला हुआ यही रुधिर रस लसीका (Lymph) कहलाता है। यह वस्तुत: रुधिर ही है, जिसमें केवल रुधिरकणों का अभाव रहता है।

Similar questions