Hindi, asked by manjotkaler2006, 4 months ago

18. 'सुत-सूत' समरूपी भिन्नार्थक शब्द के सही विकल्प के साथ रेखा खींचकर मिलान करें-
सुत-सूत
(क) पुत्र-पुत्री
(ख) पुत्र-पुत्रा
(ग) पुत्र-सारथि।​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ (ग) पुत्र-सारथि।​

✎... सुत-सूत के लिये समरूपी भिन्नार्थक शब्द के साथ सही मिलान होगा...

पुत्र-सारथि

सुत का अर्थ होता है, पुत्र

सूत का अर्थ होता है, सारथि

इस तरह सुत-सूत के लिये सही समरूपी भिन्नार्थक शब्द होगा, पुत्र-सारथि होगा।

पुत्र के पर्यायावची शब्द हैं....

पुत्र ➲ सुत, बेटा, आत्मज, वत्स, तनुज, तनय, नंदन।

सूत के पर्यायवाची शब्द हैं...

सारथि ➲ सूत, रथवाह , अधिरथ , सूत , रथवान , प्राजिता , प्राजक , युग्यवाह।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions