Hindi, asked by jatinmalik7534021790, 5 months ago

18. सरकार के कामकाज पर निगाह तथा गड़बड़ियों का
पर्दाफाश करने वाली पत्रिका कहलाती है
*
O पीत पत्रकारिता
O एडवोकेसी पत्रकारिता
O वॉच डॉग पत्रकारिता
O वैकल्पिक पत्रकारिता​

Answers

Answered by bakojof498
1

Answer:

एडवोकेसी पत्रकारिता

Explanation:

Answered by franktheruler
0

सरकार के कामकाज पर निगाह तथा गड़बड़ियों का पर्दाफाश करने वाली पत्रिका वॉच डॉग पत्रकारिता कहलाती है

  • वॉच डॉग पत्रकारिता को खोजी पत्रकारिता भी कहा जाता है। इस प्रकार की पत्रकारिता में कोई पत्रकार किसी नेता अथवा किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति पर पैनी दृष्टि रखता है व उसके काले कारनामों का पर्दा फाश करता है। उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों की पोल खोलता है व उन्हें जनता तक पहुंचाने का काम करता है।

  • पीत पत्रकारिता को अंग्रेजी में येलो जर्नलिजम कहते है। इस प्रकार की पत्रकारिता में सही समाचारों की अपेक्षा की जाती है। इस पत्रकारिता में सनसनी फैलाने वाले समाचार या ध्यान खींचने वाले शीर्षकों का प्रयोग बहुत अधिक पैमाने पर किया जाता है। यह समाचार पत्रों की बिक्री बढ़ाने का घटिया तरीका है। इन समाचार पत्रो में घटनाओं को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत किया जाता है। घोटाले का पर्दा फाश किया जाता है। पत्रकारिता के अव्यवसायिक तरीके अपनाए जाते है।
  • अतः सरकार के कामकाज पर निगाह तथा गड़बड़ियों का पर्दाफाश करने वाली पत्रिका वॉच डॉग पत्रकारिता कहलाती है।

#SPJ3

Similar questions