Social Sciences, asked by wwwaalimali7505, 5 months ago

18 शताब्दी मे बच्चो के अदर पढ़ने का उत्साह कयो उत्पन्न हुआ​

Answers

Answered by deveshkumar9563
0

Explanation:

1.पूर्व में यह इलाका बेहद सूनसान और घने जंगलों के बीच था। उस समय इसकी पूजा वनदेवी के तौर पर होती थी। समय के साथ आसपास के क्षेत्र की विकास विस्तार के लिए खुदाई हुई, जहां से प्राप्त शिलालेख व ताम्रपत्र के आधार पर देवी के ‘रक्त‍दन्तिका’ नाम का वर्णन होने से इसका नाम दंतेश्वरी रखा गया।

2. मंदिर में चतुर्भुजी प्रतिमा स्थापित है, जो लाल वस्त्र धारण करने के साथ ही लाल आभूषण धारण की हुई हैं। माता के एक हाथ में कमल, एक में अंकुश, एक में पाश और एक हाथ में शंख है। मंदिर के गर्भगृह का विशेष उल्लेख मिलता है, जिसे तांत्रिक वास्तुकला के हिसाब से तैयार किया गया है। इसे एक ही पत्थर को तराशकर बनाया गया है।

Similar questions
Math, 5 months ago