Hindi, asked by sunne221, 3 months ago

18. 'वीर कुंवर सिंह ने गंगा माँ को क्या भेट दी थी और क्यों?​


sunne221: thank you both of you it helped me alot

Answers

Answered by kneeru26688
0

Explanation:

कुंवर सिंह सिकंदरपुर घाघरा को पार कर गाजीपुर के मनोहर गांव पहुंचे औ र रात में आराम किया। यहीं पर डगलस के नेतृत्व में अंग्रेजों ने सुबह-सुबह कुंवर सिंह की सेना पर अचानक हमला बोल दिया। कुंवर सिंह अपनी सेना के साथ नाव द्वारा बलिया से शिवपुर घाट पार कर रहे थे। सबसे पीछे कुंवर सिंह का नाव था। उसी समय अंग्रेज सैनिक वहां पहुंच गए और पार कर रहे कुंवर सिंह पर गोली चलानी शुरू कर दी। दुर्भाग्य से एक गोली कुंवर सिंह के दाहिने हाथ में लगी। शरीर में विष नहीं फैले यह सोच कुंवर सिंह ने अपने बाएं हाथ से दाहिने को काटकर गंगा मां के हवाले कर दिया।

Answered by whiteboymom
0

Answer:

वीर कुंअर सिंह, 80 साल का बूढ़ा राजा, जिसने गोली लगने पर हाथ काटकर गंगा में बहा दिया भले ही इतिहास क्रांति का केंद्र बहादुर शाह जफर को माने, लेकिन दिल्ली से बहुत दूर, गंगा नदी के तट पर गंगापुत्र भीष्म के ही समान एक और बूढ़ा अंग्रेजों की ओर नंगी तलवार लेकर दौड़ पड़ा था.

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions