18 वीं शताब्दी में सिक्कों को किस प्रकार संगठित किया गया
Answers
Answered by
13
Answer:
उत्तर अठारहवीं शताब्दी में कई योग्य नेताओं के नेतृत्व में सिक्खों ने अपने-आपको पहले 'जत्थों में और बाद में 'मिस्लों में संगठित किया। इन जत्थों और मिस्लों की संयुक्त सेनाएँ 'दल खालसा' कहलाती थीं।
Explanation:
hope its help u if u lime my answer so plz mark me brainliest
Answered by
0
18 वीं शताब्दी में सिक्खों को किस प्रकार संगठित किया गया ?
18 वीं शताब्दी में अनेक योग्य नेताओ ने सिक्खों नेतृत्व किया , सिक्खों ने पहले अपने आप को जत्थों में संगठित किया उसके बाद मिस्लों में संगठित किया। इन मिस्लो तथा जत्थों की संयुक्त सेनाओं को दल खालसा कहा गया।
- बारह मुख्य मिस्लों के नाम है भंगी, अहलूवालिया, रामगढिय़ा , नकई, कन्हैया , उल्लेवालिया , फैजुल्लापुरिया , निशान वालिया, करोड़ सिंघिया , शहीद , फुलकिया , सुक्कड़ चकिया।
- ये दल कुछ प्रमुख निर्णय लेने के लिए बैसाखी व दीवाली के समय मिलते थे व सामूहिक निर्णय लेते थे।
- एक राखी नामक प्रणाली शुरू की गई जिसमें काश्तकारों की उपज के बीस प्रतिशत कर के भुगतान पर सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई थी।
#SPJ3
Similar questions