History, asked by mamtaanjali965240, 10 hours ago

1800 में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किस इरादे से की गई थी​

Answers

Answered by kamleshh26
1

Answer:

फ़ोर्ट विलियम का उद्देश्य आमतौर पर यह माना जाता है कि फ़ोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना इंग्लैंड से आने वाले लोकसेवकों को भारतीय भाषा, संस्कृति और न्यायिक प्रणाली से परिचित कराने के लिए की गई थी

Explanation:

10 जुलाई, 1800 एक यादगार तारीख़ है. उस समय दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक कलकत्ता में एक कॉलेज 'फ़ोर्ट विलियम' की स्थापना हुई थी.

लेकिन ईस्ट इंडिया कंपनी के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेस्ली ने इंग्लैंड में निदेशक मंडल को पत्र लिखा और ज़ोर देकर कहा कि इसकी स्थापना चार मई, 1800 मानी जाए.

वह इस कॉलेज की स्थापना को अंग्रेज़ों के हाथों 'मैसूर के शेर' कहे जाने वाले टीपू सुल्तान की पराजय और मृत्यु की पहली वर्षगांठ के रूप में मनाना चाहते थे. लॉर्ड वेलेस्ली इसे 'ऑक्सफ़ोर्ड ऑफ़ द ईस्ट', यानी पूर्व के ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करना चाहते थे.

लेकिन ये कॉलेज, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने उपमहाद्वीप के भाग्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कुछ ही वर्षों तक चला. हालांकि, इसका प्रभाव दो शताब्दियों बाद भी महसूस किया जाता है.

Answered by SahojitNanda
1

फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना 10 जुलाई 1800 को कोलकाता, ब्रिटिश भारत में हुई थी और इसकी स्थापना लॉर्ड वेलेस्ली ने की थी। इस कॉलेज की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश अधिकारियों को भारतीय भाषा पढ़ाना था ताकि प्रशासन को सुचारू और तेज बनाया जा सके।

Similar questions