History, asked by komaldhawal, 4 months ago

1813 की पांचवी रिपोर्ट पर टिप्पणी करें​

Answers

Answered by rahul42291
2

Explanation:

सन् १८१३ में ब्रिटिश संसद में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई , जिनमें से एक रिपोर्ट पाँचवी रिपोर्ट कहलाती थी। इस रिपोर्ट में भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रशासन और क्रियाकलापों का वर्णन था।

Answered by dualadmire
12

1813 की पांचवीं रिपोर्ट का विश्लेषण हैं।

(i) यह भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रशासन और क्रियाकलापों पर रिपोर्ट की पांचवीं श्रृंखला थी।

(ii) यह 1002 पृष्ठों में चला गया, जिनमें से 800 से अधिक पृष्ठ परिशिष्ट थे जो जमींदारों और दंगों, कलेक्टरों की रिपोर्टों और जिलों की याचिकाओं को पुन: प्रस्तुत करते थे।

(iii) इसमें कंपनी के कुशासन और कुप्रशासन के बारे में जानकारी दी गई थी।

(iv) कई ब्रिटिश व्यापारी भारत में कंपनी के व्यापार में हिस्सेदारी चाहते थे और भारत में ब्रिटिश विनिर्माताओं के लिए खुलेपन पर जोर देते थे।

Similar questions