Geography, asked by abhayingle62, 1 day ago

1815 की वियना संधि की तीन विशेषताएं लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
39

¿ 1815 की वियना संधि की तीन विशेषताएं लिखिए।​

➲ 1815 को आस्ट्रिया की राजधानी वियना में ब्रिटेन, प्रशा, रूस और आस्ट्रिया जैसे यूरोपीय देशों ने नेपोलियन को हराने के पश्चात आपस में एक संधि की, जिसे वियना संधि के नाम से जाना जाता है। इस संधि की तीन विशेषतायें इस प्रकार हैं...

  • वियना संधि के माध्यम से फ्रांस में राजतंत्र की पुनर्स्थापना हुई।
  • पूर्व में रूस को पोलैंड का कुछ भाग दिया गया।
  • पश्चिम में प्रशा को नये क्षेत्र दिये गये।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions