Social Sciences, asked by abhishekmishra3523, 6 months ago

1830 के दशक में यूरोप के द्वारा सामना की गई किसी भी कठनाइयों का वर्णन करें?​

Answers

Answered by shivangisingh50
34

Answer:

1830 का दशक यूरोप के लिए आर्थिक तंगी का दशक था। उन्नीसवीं सदी के शुरुआती दौर में जनसंख्या तेजी से बढ़ी। बेरोजगारों भी तेजी से बढ़ रही थी। लोग भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की तरफ पलायन कर रहे थे। ऐसे लोग शहरों में अत्यंत भीड़-भाड़ वाली झुग्गी झोपड़ियों में रहते थे।

उस दौरान यूरोप के अन्य भागों की तुलना में इंग्लैंड में अधिक तेजी से औद्योगिकीकरण हुआ था। इसलिए इंग्लैंड की मिलों में बनने वाले सस्ते सामानों ने यूरोप के अन्य देशों में छोटे उत्पादकों द्वारा बनाए जाने वाले सामानों को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी। अभी भी यूरोप के कुछ क्षेत्रों में अभिजात वर्ग का नियंत्रण था, जिसके कारण किसानों पर सामंतों के लगान का भारी बोझ था। फसल के नुकसान और खाद्यान्नों की बढ़ती कीमतों के कारण कई गांवों और शहरों में भूखमरी की नौबत आ चुकी थी।

Explanation:

I hope it will help u

pls mention me brainliest

Similar questions