1857 की क्रान्ति की असफलता के दो प्रमुख कारण बताइए।
Answers
Explanation:
जादी के लिये 1857 की क्रांति मेंे सभी वर्ग के लोगों ने अपना सहयोग दिया था परन्तु यह क्रांति विफ़ल रही। इतिहासकार इस क्रांति की विफ़लता के निम्न कारण बताते है।
निश्चित तिथि के पूर्व क्रांति का भड़कना
क्रांति का स्थानीय स्वरू प
क्रांतिकारियों मेंे प्रभावी नेता कीकमी
निश्चित लक्ष्य का अभाव
साधन का अभाव
कैनिंग की उदारता
जन साधारण का क्रांति के प्रति उदासीन होना
अन्य कारण
निश्चित तिथि के पूर्व क्रांति का भड़कना
लक्ष्मी बाई, नाना साहब, अजीमुल्ला खां, बहादुर शाह जफ़र, तांया टोपे आदि क्रांतिकारियों ने 31 मई को क्रांति आरम्भ करने के बारे मेंे योजना बनाई। इन सबने इस दिन बंदियों को मुक्त कराने, ब्रिटिश पदाधिकारियो को जान से मारने, ब्रितानियों के हथियारों व सरकारी खजाने को लूटने जैसी कई योजनाएं बनाई। इस योजना की खबर ब्रितानियों को नहीं थी। लेकिन उसी समय 24 मार्च को मंगल पांडे ने आवेश मेंे आकरचर्बी वालेकारतूसों का विरोध करके क्रांति की शुरूआत