1857 के विद्रोह के दमन के पश्चात किसे नेपाल भेजा गया?
(अ) नाना साहब को (ब) हजरत महल को (स) उपरोक्त दोनों को (द) विरजीस कद को
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ब) हजरत महल को
✎... 1857 के विद्रोह के दमन के पश्चात बेगम हजरत महल को नेपाल भेजा गया।
बेगम हजरत महल अवध के नवाब वाजिद अली शाह की दूसरी पत्नी थीं। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में जब अंग्रेजों ने उनके पति का कलकत्ते शहर से निर्वासन कर दिया और तब उन्होंने अग्रेंजों से संघर्ष करते हुए अवध की अपनी रियासत पर कब्जा बरकरार रखा। अंग्रेज़ों के क़ब्ज़े से अपनी रियासत बचाने के लिए उन्होंने अपने बेटे नवाबज़ादे बिरजिस क़द्र को अवध का शासक नियुक्त करने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश असफल हो गई। 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के ख़िलाफ़ उनके विद्रोह के कारण उन्हें अंग्रेजों से बचने के लिये नेपाल जाना पड़ा 1879 में उनकी मृत्यु हो गयी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank