1857 में राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियाँ थीं?
Answers
Answered by
0
राजस्थान मे 6 छावनियाॅ थी ।
Answered by
0
1857 में राजस्थान में कुल 6 सैनिक छावनियाँ थीं।
Explanation:
1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय राजस्थान में कुल 6 सैनिक छावनियाँ थीं। उस समय राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता था। इन सैनिक छावनियों के नाम नसीराबाद छावनी, नीमच छावनी, देवली छावनी. ब्यावर छावनी. एरिनपुरा छावनी और खेरवाड़ा छावनी था। इन सभी छह सैनिक छावनियों में लगभग 5000 भारतीय सैनिक तैनात थे।
1857 का स्वतंत्रता संग्राम आरंभ हुआ तो इन सभी सैनिक छावनी में भी काम करने वाले भारतीय सैनिकों ने भी कर दिया था और स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों से जा मिले थे।
Similar questions