1859 का इंग्लैंड इमिग्रेशन एक्ट
Answers
Answer:
वृक्षारोपण श्रमिकों के बीच कानून का एक संयोग था जिसके द्वारा अंतर्देशीय आव्रजन को नियंत्रित करने के लिए 1859 का आव्रजन अधिनियम स्थापित किया गया था।
Explanation:
1859 के उस अधिनियम के अनुसार, बागान कार्यकर्ता को बिना किसी अनुमति के अपने चाय बागानों को छोड़ने के लिए मना किया गया था। इसके अलावा, यह कहा जा सकता है कि अधिनियम अप्रवासियों के लिए एक दिखावा जैसा है क्योंकि उन्हें शायद ही कभी अनुमति दी गई थी।
1859 का इनलेंड इमिग्रेशन एक्ट क्या हैं ?
Explanation:
साल 1859 में एक कानून पारित किया गया, जिसमें कहा गया था की मूलतः असम में स्टीत चाए के बगानों में काम करने वाले श्रमिक तथा किसान उनके चाय के बगानों को छोड़ कर बाहर कहीं जा नहीं सकते हैं | यह एक्ट या अधिनियम इतना कठोर था की इसके वजह से कई श्रमिकों तथा किसानों की मौलिक अधिकारों को भी तिलांजली देना पड रहा था |
इसके अलावा इस अधिनियम के अंदर श्रमिकों और किसानों को एक निर्धारित किए गए स्थान को छोड़ कर बाहर यानि उनके जन्मस्थल तक भी जाने के लिए नहीं दिया जा रहा तह | इसी के चलते बाद में इस अधिनियम के विरुद्ध काफी ज्यादा विद्रोह भी हुआ था |