1871 ई० को विक्टर इमेन्युअल ने संयुक्त इटली की संसद का उद्घाटन करते हुए क्या कहा था?
Answers
Answered by
0
1871 ईस्वी को जब विक्टर इमेन्युअल ने संयुक्त इटली संसद का उद्घाटन करते हुए भाषण दिया था तो उसने कहा...
”जिस कार्य के लिए हमने अपना जीवन भेंट चढ़ाया, वह आज पूरा हो गया है। हमारी राष्ट्रीय एकता स्थापित हो गई है। अब हमें अपने देश को सुखी एवं संपन्न बनाना है। हम रोम में हैं और रोम में ही रहेंगे। रोम की प्राप्ति के साथ ही इटली एक भौगोलिक अभिव्यक्ति नहीं रही अब तो एक स्वतंत्र संप्रभु राष्ट्र बन गया है”
विक्टर इमेन्युअल द्वितीय को वर्तमान इटली का जनक माना जाता है। उसने अनेक राज्यों में विभाजित इटली को एकीकृत करके आज के इटली का स्वरूप दिया।
Similar questions