Social Sciences, asked by jakharshrikrishan, 1 month ago

1885 में किस संगठन ने यह मांग की कि विधायिका में निर्वाचित सदस्य होने चाहिए​

Answers

Answered by shishir303
5

¿1885 में किस संगठन ने यह मांग की कि विधायिका में निर्वाचित सदस्य होने चाहिए​?

➲ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने।

✎... सन 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह माँग की थी कि विधायिका में निर्वाचित सदस्य होने चाहिए। कांग्रेस ने ये भी माँग की उन्हें बजट पर चर्चा करने तथा प्रश्न पूछने का अधिकार भी मिलना चाहिए। हालाँकि तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने उस समय कांग्रेस की इस माँग को नही माना। बाद में 1909 में बने भारत सरकार अधिनियम में ब्रिटिश सरकार ने इस माँग को कुछ हद तक मानते हुए निर्वाचित सदस्यों को प्रतिनिधित्व दे दिया। तत्कालीन सरकार ने ये माँग राष्ट्रवादी नेताओं के दवाब में मानी थी, इसलिये उसने निर्वाचित सदस्यों के अधिकार सीमित रखे। विधायिक निर्वाचित सदस्यों को न तो वोट डालने का अधिकार था और न ही किसी निर्णय संबंधी प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rajveerchauhan822
3

Answer:

GOOD ANSWER MY QUESTION TO ANSWER YOUR QUESTION FOR

Similar questions