Hindi, asked by chotikakem743, 15 days ago

19. किसी कार्य की स्मृति कराने वाला पत्र: (A) परिपत्र (B) ज्ञापन (C) आदेश (D) अनुस्मारक​

Answers

Answered by munnahal786
0

Answer:

किसी कार्य की स्मृति कराने वाला पत्र अनुस्मारक​ पत्र कहलाता है I

Explanation:

जब कोई भी पत्र ध्यान को आकर्षित करने के लिए लिखा जाता है तो उसे स्मृति पत्र या अनुस्मारक पत्र कहा जाता है I कोई भी विभाग या मंत्रालय या किसी कार्यालय से मांगी गयी पूर्व प्रेषित सूचना , आदेश निर्धित समय पर प्राप्त नहीं होता है तब इस प्रकार के पत्र लिखे I जाते हैं, इसका प्रारूप बाकि शासकीय पत्रों की तरह ही होता है, इसका प्रारूप व्है होता है जो इससे पूर्व में लिखे गये पत्र का प्रारूप होगा I इसकी विषय सामग्री पूर्व में लिखे गए पत्र की विषय सामग्री से कम होती हैं क्यूंकि इसका मूल उद्देश्य  ध्यान को आकर्षित करना होता है जो पूर्वफमे लिखे गए पत्र में होता है I

Answered by syed2020ashaels
0

किसी कार्य की स्मृति कराने वाला पत्र अनुस्मारक कहलाता हैं।

Explanation:

1.परिपत्र

जिन पत्रों के मााध्यम से सूचनाओं और आदेशों को प्रसारित किया जाता है, उन्हें परिपत्र कहा जाता है। प्रत्येक कार्यालय में प्रायः कई सूचनाएं, आदेश, प्रसारित होते रहते हैं।

2.ज्ञापन

राजकीय पत्राचार में जब अपने समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारियों या कर्मचारियों को साधारण संदेश देने के लिए जो पत्र लिखा जाता है उसे ही ज्ञापन कहते हैं।

3.आदेश

आज्ञा करना

4.अनुस्मारक (स्मरण पत्र)

इन पत्रों में पत्र का वही रूप होता है, जो पूर्व में प्रथम पत्र में प्रयोग हुआ था। इसकी जो विषय सामग्री प्रथम पत्र की तुलना में संक्षिप्त होती है क्योंकि इसका मूल जो उद्देश्य मात्र विषयगत या ध्यानाकर्षण होता है, जो प्रथम पत्र के संदर्भ का उल्लेख कर पूर्ण हो जाता है।

विकल्प (D) अनुस्मारक सही उत्तर हैं।

Project code #SPJ2

Similar questions